Previous slide
Next slide
जेतेश्वर संकल्प ज्योति प्रतिभा खोज परीक्षा
देवासी संकल्प सेवा संस्थान द्वारा प्रायोजित श्री जेतेश्वर संकल्प ज्योति प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा
देवासी संकल्प सेवा संस्थान द्वारा प्रायोजित श्री जेतेश्वर संकल्प ज्योति प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा की शुरुआत सत्र 2022 में सांचौर जिले के सरनाऊ ब्लॉक में हुई थी जिसमें प्रथम बार 400 विद्यार्थी ने भाग लिया था सत्र 2023 में यह परीक्षा सांचौर जिले के चार ब्लाकों में संपन्न हुई इसमें 1360 विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं इसमें कॉलेज ,स्कूल लेवल के विद्यार्थी भाग लेते हैं सत्र 2024 के  यह परीक्षा सांचौर जिले के संपूर्ण पांच ब्लॉक में संपन्न हुई जिसमें बागोड़ा चितलवाना ,रानीवाड़ा ,सांचर तथा सरनाऊ शामिल रहे है जिसमें 1781 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग्य आजमाया इसमें कक्षा 9 से 12वीं तक विद्यार्थी भाग लेते हैं तथा कॉलेज लेवल में स्नातक एवं स्नातकोतर विद्यार्थी भाग लेते हैं एवं हर ब्लाक के अंदर प्रतिभावान प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है

Latest News