देवासी संकल्प सेवा संस्थान द्वारा प्रायोजित श्री जेतेश्वर संकल्प ज्योति प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा की शुरुआत सत्र 2022 में सांचौर जिले के सरनाऊ ब्लॉक में हुई थी जिसमें प्रथम बार 400 विद्यार्थी ने भाग लिया था सत्र 2023 में यह परीक्षा सांचौर जिले के चार ब्लाकों में संपन्न हुई इसमें 1360 विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं इसमें कॉलेज ,स्कूल लेवल के विद्यार्थी भाग लेते हैं सत्र 2024 के यह परीक्षा सांचौर जिले के संपूर्ण पांच ब्लॉक में संपन्न हुई जिसमें बागोड़ा चितलवाना ,रानीवाड़ा ,सांचर तथा सरनाऊ शामिल रहे है जिसमें 1781 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग्य आजमाया इसमें कक्षा 9 से 12वीं तक विद्यार्थी भाग लेते हैं तथा कॉलेज लेवल में स्नातक एवं स्नातकोतर विद्यार्थी भाग लेते हैं एवं हर ब्लाक के अंदर प्रतिभावान प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है यह परीक्षा एक प्रतिस्पर्धा के भाव जगाने लिए परीक्षा आयोजित जाती है जो देवासी समाज में शैक्षणिक नवाचार का कार्य किया जा रहा है और जो देवासी समाज में शैक्षणिक उत्थान के लिए हर वर्ष इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और संस्था यह भी संकल्प लेती है कि इस जिला स्तरीय परीक्षा को संपूर्ण राजस्थान राज्य स्तरीय परीक्षा का रूप दिया जाएगा भविष्य में राजस्थान के संपूर्ण जिलों में इस परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है और जिसमें विद्यार्थियों को ओएमआर शीट के माध्यम से राजस्थान का सामान्य ज्ञान ,विज्ञान भारत ,विश्व ,मानसिक योग्यता, गणित, सामाजिक हिंदी व्याकरण ,अंग्रेजी ग्रामर , समसामयिकी , ,रीजनिंग, विज्ञान तथा देवासी समाज संस्कृति के प्रश्नों को समावेश किया जाता है जिससे बच्चों के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना जागे एवं संस्था यह भी संकल्प लेती है कि जो गरीब घर के प्रतिभावान बच्चों को हर संभव मदद करेगी आने वाले समय के अंदर विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा एक मील का पत्थर वरदान साबित होगी
,,समय पर तय कर लो, आपको क्या करना है?
वरना समय तय करेगा, आपका क्या करना है?
जोधाराम देवासी
परीक्षा संयोजक
- Phone:+91-9166971680
- Email:jodharamkaler@gmail.com
रतनाराम देवासी
अध्यक्ष
- Phone:+91 9833978346
- Email:dewasiratan309@gmail.com